पाकुड़ जिला बल क़े पुलिस जवान की पीजेएमसीएच में मौत
पाकुड़ जिला बल क़े पुलिस जवान की पीजेएमसीएच में मौत
संवाददाता, दुमका पाकुड़ जिला पुलिस बल क़े एक जवान की दुमका के पीजेएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक 49 वर्षीय मादे कच्छप रांची का निवासी था और पाकुड़ जिला में आरक्षी के रूप में पदस्थापित था. ड्यूटी के दौरान उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी थी. पाकुड़ पुलिस प्रशासन ने जवान को इलाज के लिए दुमका के पीजेएमसीएच में भर्ती कराया था,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृत जवान के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई. परिजन मौके पर पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम कराया गया. नगर थाना की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है