16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशन कार्डधारियों ने अनाज नहीं मिलने पर पाकुड़-दुमका सड़क किया जाम

सिजुआ के ग्रामीणों ने अप्रैल का अनाज नहीं मिलने के विरोध में मंगलवार को शहरघाटी गांव के पास दुमका-पाकुड़ मुख्य सड़क जाम कर दिया.

पाकुड़. अमड़ापाड़ा प्रखंड के सिजुआ के ग्रामीणों ने अप्रैल का अनाज नहीं मिलने के विरोध में मंगलवार को शहरघाटी गांव के पास दुमका-पाकुड़ मुख्य सड़क जाम कर दिया. स्थानीय पुलिस प्रशासन के समझाने के बाद करीब दो घंटे बाद जाम को हटाया गया. इस दौरान करीब दर्जनों की संख्या में दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गयी. सिजुआ के ग्रामीण मार्शल सोरेन, शिव मुर्मू, सुशीला टुडू, जोसेफ बास्की, जयनाथ टुडू, सूजन मरांडी, रंजन सोरेन, सोलेन बास्की, संदीप सोरेन, लुखरीम मुर्मू ने बताया कि अप्रैल से सिजुआ गांव के डीलर बाबूराम हेंब्रम के द्वारा राशन का वितरण नहीं किया गया है. राशन वितरण के लिए बोलने पर बार-बार टाल-मटोल किया जा रहा है. ऐसे में समय पर राशन का वितरण हो और बकाया राशन जल्द से जल्द दिया जाय. राशन नहीं मिलने पर सड़क जाम किया गया है. उन्होंने बताया कि बाबूराम हेंब्रम के पास करीब 400 कार्डधारी हैं. इन सभी को राशन उठाव नहीं होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय प्रशासन ने ग्रामीणों को समझा कर सड़क जाम को हटाया. सड़क जाम को लेकर बीडीओ श्रीमान मरांडी ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा राशन का वितरण मई-जून में नहीं होने पर सड़क जाम किया गया था. एमओ ने ग्रामीणों को समझाकर जाम को हटा दिया है. राशन का वितरण क्यों नहीं हुआ है, इसकी जांच का निर्देश दिया गया है. जांच में यदि डीलर दोषी पाये जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. वहीं ग्रामीणों को समझाया गया है कि यदि किसी योजना का लाभ लेने में परेशानी हो रही हो तो वरीय पदाधिकारी को सूचना दें. तुरंत सड़क जाम करना ठीक नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें