10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाता जागरूकता अभियान चलाने सखी दीदियों को किया जागरूक

स्वीप कार्यक्रम के तहत रवींद्र भवन टाउन हॉल में नगर परिषद की सभी एसएचजी दीदियों को मतदान के प्रति जागरूक करने को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

पाकुड़. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी मनीष कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत रवींद्र भवन टाउन हॉल में नगर परिषद की सभी एसएचजी दीदियों को मतदान के प्रति जागरूक करने को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डीसी मनीष कुमार ने कहा कि समावेशी चुनाव प्रक्रिया में सबकी सहभागिता सुनिश्चित हो, इसे लेकर जन-जन तक मताधिकार के प्रयोग को लेकर जागरूकता लाना है. उन्होंने कहा कि सुदृढ़ लोकतंत्र के लिए प्रत्येक मतदाता की सहभागिता आवश्यक है. 20 नवंबर को जिले के सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग करने बूथों तक जायें तथा लोकतंत्र की मजबूती में अपना योगदान दें. उपायुक्त ने मतदाताओं से आग्रह किया कि किसी भी प्रकार के प्रलोभन में आए बगैर बिना किसी भय अथवा दबाव के नैतिक रूप से मतदान कर अपने देश के प्रति एक जिम्मेवार नागरिक का कर्त्तव्य अवश्य निभाएं. उपायुक्त ने उपस्थित सभी दीदियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न तरह के एप्स की विस्तृत जानकारी दी, जो निर्वाचन प्रक्रिया को और भी अधिक सुलभ एवं पारदर्शी बनाने में सहायक हैं. सी-विजिल एप, वोटर हेल्पलाइन एप एवं सक्षम एप के बारे में जानकारी दी. वोटर हेल्पलाइन एप, जो मतदाताओं को मतदाता सूची में अपना क्रम संख्या देखने में सहायक है. इस एप्लिकेशन से मतदाता लम्बी लाइन लगाकर मतदाता सूची में अपना नाम एवं क्रम खोजने की परेशानी से निजात पा सकते हैं. कार्यक्रम में उपायुक्त ने उपस्थित सभी मतदाताओं को मतदाता शपथ-पत्र के माध्यम से आगामी विधानसभा निर्वाचन 2024 में आवश्यक रूप से हिस्सा लेने एवं नैतिक रूप से मतदान कर जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया. मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार, नगर परिषद प्रशासक अमरेन्द्र कुमार, एसएमपीओ पवन कुमार, सिटी मिशन मैनेजर मनीष कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें