पाकुड़िया . थाना क्षेत्र के दुखु बरमसिया गांव से लेह लद्दाख काम करने गए 20 वर्षीय मजदूर नजरुल साईं दिल्ली से लापता हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत लापता मजदूर की मां मेरिन बीबी ने सोमवार को पाकुड़िया थाना में लिखित शिकायत कर लापता पुत्र की सकुशल बरामदगी की गुहार लगायी है. मेरिन बीबी ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि दो माह पूर्व उसके पुत्र को डोमनगड़िया गांव का मेट हजरत मियां ने मजदूरी कराने की बात कह कर घर से लेह लद्दाख लेकर गया था. वहां काम में रुचि नहीं लगने के कारण दस दिन पूर्व काम छोड़ कर घर वापसी के लिए भाग निकला. इसकी जानकारी बेटे ने उसकी मां को फोन पर दी थी. बताया था कि वह लेह लद्दाख से जम्मू, दिल्ली और जसीडीह होते हुए घर वापस के लिए लौट रहा है. इसी बीच लौटने के क्रम में एक सप्ताह पूर्व वह दिल्ली स्टेशन तक पहुंच गया था. इसके बाद अब तक वह घर नहीं लोटा और ही उसका फोन ही आया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है