तारानगर गांव से बाहर रह रहे लोगों से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है प्रशासन
जिला प्रशासन बाहर रहने वाले सभी परिवारों की सूची तैयार कर रही है और उनके मुखिया का मोबाइल नंबर भी इकट्ठा कर रही है
पाकुड़. जिले के तारानगर गांव में कई परिवारों के गांव छोड़कर बाहर रहने की खबर प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन ने गांव की वर्तमान स्थिति की जानकारी के लिए एक टीम का गठन किया है. जांच टीम रविवार की शाम को तारानगर गांव पहुंची और बारी-बारी से सभी घरों का निरीक्षण किया. इस दौरान गांव में कुल 41 हिंदू परिवार की जानकारी मिली, जिसमें से 10 परिवार गांव से बाहर रह रहे हैं. इनमें से पांच परिवार पर प्राथमिकी दर्ज है, जिस कारण से वे लोग बाहर रह रहे हैं. बाकी अन्य परिवार अपने रिश्तेदारों या पाकुड़ शहर में रह रहे हैं. जिला प्रशासन बाहर रहने वाले सभी परिवारों की सूची तैयार कर रही है और उनके मुखिया का मोबाइल नंबर भी इकट्ठा कर रही है ताकि सभी को फोन कर वापस गांव में आने के लिए कहा जा सके. इस संबंध में एसडीओ प्रवीण केरकेट्टा ने बताया कि डीसी के निर्देश पर गांव में कितने हिंदू परिवार हैं. इसकी जांच कराई गयी. जांच में सामने आया कि गांव में 41 हिंदू परिवार हैं, जिनमें से 10 परिवार गांव से बाहर रह रहे हैं. उनके घरों में ताला लटका हुआ है. इन 10 परिवारों में से पांच परिवारों पर प्राथमिक की दर्ज है. जिस कारण से वे लोग बाहर रह रहे हैं. जिला प्रशासन सभी बाहर आने वाले परिवारों की जानकारी इकट्ठा कर रही है. उनका फोन नंबर भी इकट्ठा किया जा रहा है ताकि उन्हें गांव में वापस बुलाकर बसाया जा सके. गांव में किसी को भी भयभीत होने की जरूरत नहीं है. जिला प्रशासन सभी लोगों की सुरक्षा के लिए संवेदनशील है. ऐसे में कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह की समस्या या खुद को परेशानी में पाते हैं तो तुरंत इसकी जानकारी दें, जिला प्रशासन त्वरित कदम उठाएंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है