एसपी प्रभात कुमार ने विद्यार्थियों को बेहतर जीवन के लिए बेहतर तरीके से शिक्षा हासिल करने का दिया मंत्र

शिक्षा ही सफल जीवन का आधार है, लगन और मेहनत से बेहतर शिक्षा हासिल कर दी जा सकती है जीवन को नयी ऊंचाई

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 1:02 AM

पाकुड़. प्रभात खबर के प्रतिभा सम्मान समारोह – 2024 का आयोजन सोमवार को रवींद्र भवन टाउन हॉल में किया गया. इस दौरान जिले के 350 से अधिक मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि एसपी प्रभात कुमार, डीड़ीसी शाहिद अख्तर, डीएमओ नीतीश कुमार गुप्ता, डीपीआरओ राहुल कुमार, समाजसेवी रजिबुल शेख, डीपीएस के प्रिंसिपल जेके शर्मा, भाजपा नेता हिसाबी राय शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस दौरान गानेर तोरी म्यूजिकल इंस्टीट्यूट के छात्र इनेश पांडे ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. वहीं, द्रोणा बचपन पब्लिक स्कूल के नन्हे मुन्हे बच्चे-बच्चियों ने स्वागत नृत्य और मार्शल आर्ट प्रस्तुत किया, जिसपर सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं और अतिथियों ने ताली बजाकर उत्साहवर्धन किया. कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया गया. इस दौरान 10 वीं और 12 वीं के मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान एसपी प्रभात कुमार ने बच्चों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी और उन्हें बेहतर करियर के लिए उत्साहित किया. वहीं, इस दौरान शिक्षण संस्थान, कोचिंग इंस्टीट्यूट और युनिवर्सिटी के करियर एक्सपर्ट ने 10 वीं और 12वीं के बाद बेहतर करियर चुनने को लेकर जानकारी दी. बच्चों को बताया गया कि बेहतर और आसान तरीके से कैसे बेहतर करियर को चुना जा सकता है. कार्यक्रम के दौरान सम्मान पाकर सभी छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावक भी काफी खुश नजर आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version