17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड सरकार और विपक्ष दोनों एक दूसरे का पीठ सहलाते रहते हैं : विधायक सरयू राय

मैं जब इन मुद्दों को उठता हूं तो उसका समर्थन भाजपा के नेता विधानसभा के भीतर और बाहर नहीं करते हैं

पाकुड़. भारतीय जन मोर्चा के नेता सह जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय सोमवार को एक निजी कार्यक्रम में पाकुड़ पहुंचे. इस दौरान सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत की, जिसमें उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार और विपक्ष दोनों एक दूसरे का पीठ सहलाते रहते हैं. पिछले साढ़े चार सालों में भाजपा ने विधानसभा में सरकार के खिलाफ कोई ठोस आरोप पत्र नहीं लायी है. वहीं, राज्य सरकार अच्छे काम को कर नहीं सकती है और गलत काम को रोक नहीं सकती है. मैं जब इन मुद्दों को उठता हूं तो उसका समर्थन भाजपा के नेता विधानसभा के भीतर और बाहर नहीं करते हैं. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं के साथ इतना सांठ-गांठ है कि उनके खिलाफ किसी प्रकार की कोई कार्रवाई आज तक नहीं हुई है जबकि उनके विरुद्ध कई प्रकार की आवाज उठी. बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर राजनीति की जा रही है. बांग्लादेशी घुसपैठिये जम्मू कश्मीर से लेकर दिल्ली तक फैल गए हैं. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार जमीनी स्तर पर जाने का प्रयास नहीं कर रही है. बल्कि हिंदू समाज को एक पक्ष में करने के लिए राजनीति की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें