बुजुर्ग मतदाताओं को घर पर उपलब्ध कराया जाएगा बैलेट पेपर : डीसी

दिव्यांग मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए किया जागरूक

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 12:05 AM

पाकुड़ नगर. जिले में दिव्यांग मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन बुधवार को रवींद्र भवन टाउन हॉल में किया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार ने सभी दिव्यांगों से 20 नवम्बर को प्राथमिकता देते हुए मतदान करने को कहा. उपायुक्त ने दिव्यांग मतदाताओं से कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक उम्र वाले बुजुर्ग मतदाताओं को घर पर ही मतदान से चार-पांच दिन पूर्व ही बैलेट पेपर उपलब्ध कराते हुए मतदान कराया जाएगा. इसके लिए पदाधिकारियों की टीम उनके घर पर जाएगी. अगर कोई दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाता मतदान केंद्र पहुंचकर लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होने के लिए इच्छुक हैं तो उन्हें मतदान केंद्र तक ले जाने के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था की गयी है ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो. उपायुक्त ने कहा है कि मतदान केंद्र में उन्हें लाइन पर लगने की आवश्यकता नहीं होगी. केंद्र पर पहुंचते ही उनका वोटिंग पहले होगा. उन्होंने कहा कि वे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त सुविधाओं का उपयोग करते हुए मतदान अवश्य करें. उपायुक्त ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं को सहयोग करने के लिए वॉलंटियर्स मौजूद रहेंगे. निर्वाचन आयोग के प्रावधानों के अंतर्गत वॉलंटियर्स की उम्र 18 साल से कम होगी. वॉलंटियर्स के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना, भारत स्काउट एंड गाइड और नेशनल कैडेट कोर के कैडेट्स स्वैच्छिक सेवा देंगे. इस अवसर पर उपायुक्त ने दिव्यांग मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए शपथ ग्रहण कराया. दिव्यांग मतदाताओं को उपलब्ध करायी जाएगी सुविधा : डीसी उपायुक्त ने बताया कि मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप, व्हीलचेयर, मतदान के दिन अलग कतार समेत उचित प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय और शेड समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. साथ ही दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान केंद्र तक लाने व पहुंचाने के लिए नि:शुल्क परिवहन उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनों को घर-घर तक वोटर पर्ची का वितरण और मतदान के पूर्व उनके मतदान केंद्र का लोकेशन बताया जाएगा. वहीं दृष्टिबाधित मतदाताओं के लिए ईवीएम में ब्रेल लिपि में सुविधा प्रदान की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version