Pakur News: शादी का भोज खाकर लौट रहे युवक पर चली गोली, पुलिस ने बरामद किया तीन जिंदा कारतूस
Pakur News: पाकुड़ में युवक सुमंतो दास पर कुछ अज्ञात लोगों ने गोली चलायी है. पीड़ित ने नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
Pakur News, पाकुड़, राघव मिश्रा: पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के तलवाडांगा-गोविंदपुर में शनिवार देर रात को गोविंदपुर निवासी सुमंतो दास के ऊपर गोली चलने का मामला सामने आया है. सुमतों दास ने बताया कि उस पर करीब 10 राउंड गोली चलाई गई, जिसमें वह बाल-बाल बच गये. हालांकि, इस दौरान गोली का छर्रा उसके जांघ में लगी है. घटना को लेकर पीड़ित ने नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. नगर थाना की पुलिस ने कांड संख्या 317/24 के तहत 3 नामजद आरोपियों सहित 4-5 अज्ञात के खिलाफ हत्या का प्रयास का मामला दर्ज किया है.
क्या कहा आवेदक सुमंतो दास ने अपने आवेदन में
पाकुड़ के नगर थाना को दिये आवेदन में सुमंतो दास ने उल्लेख किया है कि वह शनिवार की रात को करीब 11.45 बजे एक शादी समारोह से भोज खाकर गोविंदपुर स्थित अपने घर लौटा था. अपने घर के पास जैसे वह मोटरसाइकिल खड़ा किया उसी वक्त देवराज सरकार उर्फ नेमुआ, सुमित्रो दास और दुखन दास समेत 4-5 अज्ञात व्यक्तियों ने गोली चला दी. इस दौरान गोली का छर्रा उसकी जांघ में लगा. किसी तरह जान बचाकर वह वहां से भागा. भागने क्रम में भी वे लगातार गोलीबारी कर रहे थे. इसके बाद वह बैंक क्लोनी के जी गली में छुप गया. बाद में उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस पदाधिकारियों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल सोनाजोड़ी में भर्ती कराया.
घटनास्थल से तीन जिंदा कारतूस बरामद
घटना की छानबीन के लिए रविवार सुबह नगर थाना की पुलिस गोविंदपुर पहुंची. इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल से तीन जिंदा कारतूस बरामद किया. सभी कारतूस 7 एमएम के हैं. कारतूसों को पुलिस ने जब्त किया.
क्या कहती है पुलिस
नगर थाना प्रभारी हरिदेव प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच के लिए घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. घटनास्थल से 7 एमएम का तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. कारतूस पिस्टल के हैं. पीड़ित की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है. मामला दर्ज किया गया है. आरोपी देवराज सरकार उर्फ़ नेमुआ के घर में छापेमारी की गई. छापेमारी के क्रम में घर से एक बाइक बरामद किया गया है. दो साल पूर्व हुए आपसी विवाद को लेकर घटना होने की बात बताई जा रही है. पुलिस हर बिंदु पर मामले की जांच कर रही है. किसी भी हालत में आरोपी बख्से नहीं जाएंगे.
Also Read: Photos: ये है सरायकेला का बेस्ट पिकनिक स्पॉट्स, हर दिन लग रही पर्यटकों की भीड़