Pakur News: कल्पना ने केंद्र पर लगाये गंभीर आरोप- बड़े उद्योगपतियों का हजारों करोड़ माफ कर देता है, लेकिन किसानों का लोन नहीं आता है नजर

कल्पना सोरेन ने सोमवार को जिले के महेशपुर के सीलमपुर और लिट्टीपाड़ा प्रखंड के नवाडीह में चुनावी सभा को संबोधित किया और कहा पिछली डबल इंजन की सरकार राज्य से पैसा केंद्र को भेजती थी और केंद्र उसे भाजपा शासित राज्यों में भेज देता था.

By Nitish kumar | October 29, 2024 10:08 AM

Pakur News, लिट्टीपाड़ा/महेशपुर(पाकुड़): पिछली डबल इंजन की सरकार राज्य से पैसा केंद्र को भेजती थी और केंद्र उसे भाजपा शासित राज्यों में भेज देता था़ हमारी सरकार ने लोगों को अबुआ आवास देने का काम किया है. बिजली बिल माफ किया और ग्रीन कार्ड बनाया. उक्त बातें झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने सोमवार को जिले के महेशपुर के सीलमपुर और लिट्टीपाड़ा प्रखंड के नवाडीह में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. महेशपुर से झामुमो प्रत्याशी स्टीफन मरांडी और लिट्टीपाड़ा विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू ने नामांकन किया.

कल्पना ने कहा कि हमारी सरकार आने पर अगले पांच साल में दोगुना से ज्यादा काम होगा. उन्होंने कहा कि केंद्र बड़े उद्योगपतियों का हजारों करोड़ माफ कर देता है, लेकिन, उन्हें झारखंड के किसानों, मजदूरों का लोन नजर नहीं आता है.
हमारी सरकार ने किसानों का लोन माफ करने का काम किया. उन्होंने दोनों प्रत्याशियों को जिताने की अपील की. चुनावी सभा में सिदो-कान्हू के वंशज मंडल मुर्मू भी शामिल हुए. मंडल मुर्मू ने कहा कि मेरे गायब होने की सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से मुझे मिली थी. मैं आपके सामने खड़ा हूं.

भाजपा को नहीं दिख रहा है अपना परिवारवाद : मीर

कांग्रेस को परिवारवाद वाली पार्टी कहनेवाली भाजपा बाघमारा और पूरे झारखंड में क्या कर रही है, यह पूरे देश की जनता देख रही है. भाजपा को बाघमारा में परिवारवाद नहीं दिखायी दे रहा है. उक्त बातें सोमवार को कतरास रानी बाजार में आयोजित कांग्रेस की चुनावी सभा में झारखंड प्रदेश प्रभारी विधायक गुलाम अहमद मीर ने कहीं. श्री मीर ने कहा कि झारखंड की गरीब जनता के 136 करोड़ रुपये को केंद्र सरकार ने रोक रखा है. झारखंड सरकार ने कृषि लोन माफ कर किसानों को काफी राहत पहुंचायी है, जो भाजपा को नहीं पच रहा है. झारखंड सरकार अब महिलाओं को 25 सौ रुपये देगी. कहा कि भाजपा के शासन में महंगाई काफी बढ़ी है. उन्होंने जलेश्वर महतो को जिताने की अपील की.

झारखंड विधानसभा की खबरें यहां पढ़ें

भाजपा अपने दामन में लगे दाग को देखे : कांग्रेस

हिमंता विश्वा सरमा द्वारा कांग्रेस पर लगाये आरोपों का जवाब देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा कि भाजपा के खुद का दामन कालिख से भरा हुआ है और वह कांग्रेस पर आरोप लगा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा में उम्मीदवार बनने की तीन योग्यता है. सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी होना, दूसरे दल का होना, बड़े नेताओं का रिश्तेदार होना. भ्रष्टाचारियों की पूरी फौज भाजपा ने उतार रखी है. परिवारवाद का जीता जागता उदाहरण झारखंड बीजेपी है.

Read Also: Jharkhand election 2024: बाबूलाल ने JMM-कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गठबंधन की सरकार ने पांच वर्षों तक जनता को ठगा है

Next Article

Exit mobile version