Pakur News: झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों के होने से इन्कार नहीं किया जा सकता है. बांग्लादेशी घुसपैठियों की संख्या बढ़ने के कारण यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार में भी परेशानियां हो रही है. लेकिन सरकार इसे मानने को तैयार नहीं है. सरकार को चाहिए कि यहां की जनता की आवाज को एक बार सुने और इस दिशा में आवश्यक जांच कराए. उक्त बातें दुर्गा सोरेन सेना के केंद्रीय अध्यक्ष जयश्री सोरेन ने बुधवार को रवींद्र भवन में आयोजित जिलास्तरीय सम्मेलन में कही. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व केकेएम कॉलेज के आदिवासी छात्रावास में घटना घटी थी, जो काफी निंदनीय है.
छात्रावास में नहीं है नाइट गार्ड की व्यवस्था
दुर्गा सोरेन ने बताया की वह छात्रावास में रह रही छात्राओं से मिली हैं, सारी समस्याओं से अवगत हुई है .कहा कि छात्रावास में नाइट गार्ड की व्यवस्था नहीं है. यह सुरक्षा पर एक बड़ा सवाल है. यहां की छात्राएं असुरक्षित हैं. सरकार को इस दिशा में पहल करनी चाहिए.
कहा कि सरकार से निवेदन है कि छात्रावास में जल्द रसोइया व नाइट गार्ड उपलब्ध कराएं. बताया कि सबसे बड़ी दुखद बात यह है कि केकेएम कॉलेज के छात्रावास में हुई घटना के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका आए लेकिन अपने ही परिवार से मिलने पाकुड़ नहीं आए, यह काफी गंभीर विषय है.
75 प्रतिशत स्थानीय लोगों को मिलेंगी नौकरी
उन्होंने कहा कि पाकुड़ में उत्खनन कर रही कोल कंपनियों की मनमानी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की घोषणा थी कि 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों को नौकरी दी जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. स्थानीय लोग रोजगार को लेकर दर-दर की ठोकरें खा रही है. सरकार को इस दिशा में पहल करनी चाहिए. मौके पर जिला अध्यक्ष उज्ज्वल भगत, तारिक परवाज सहित अन्य मौजूद थे.