दो सूत्री मांगों को लेकर लिपिक मोर्चा ने काला बिल्ला लगाकर जताया विरोध
झारखंड राज्य के सभी लिपिकों का न्यूनतम ग्रेड पे नियुक्ति की तिथि से
पाकुड़. अपनी दो सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को झारखंड राज्य मुफ्फसिल लिपिक मोर्चा, जिला शाखा ने काला बिल्ला लगाकर कार्य किया. लिपिक मोर्चा संघ से मिली जानकारी के अनुसार वे छह अगस्त को भी अपनी मांगों के समर्थन में काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे. इसमें मुख्य रूप से शिक्षा विभाग, लघु सिंचाई विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, श्रम विभाग, ऊर्जा विभाग एवं भवन निर्माण विभाग के लिपिक शामिल रहे. मोर्चा के जिलाध्यक्ष मानिक कुमार साहा ने बताया कि झारखंड राज्य के सभी लिपिकों का न्यूनतम ग्रेड पे नियुक्ति की तिथि से 2400 करने, राज्य के सभी विभागों में लिपिकों का एक समान सेवा शर्त एवं प्रोन्नति नियमावली लागू करने की मांग सरकार से की जा रही है. अब तक इस दिशा में कोई पहल नही हुई है. जिससे कि लिपिक मोर्चा संघ में आक्रोश है. बताया कि मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में संघ के निर्देश पर 12 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने की बात कही गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है