सर्वर की समस्या से ऑनलाइन कार्य में हो रहा विलंब :विधायक
इस दौरान सभी पंचायतों में महिलाओं ने ऑनलाइन करने के इंतजार में बैठी हुई थी
हिरणपुर. झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश मरांडी ने सोमवार को प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में जाकर जायजा लिया. इस दौरान जिप उपाध्यक्ष अशोक भगत, बीडीओ दिलीप टुडू उपस्थित रहे. विधायक ने बागशीशा पंचायत सचिवालय पहुंचने पर कार्य कर रहे प्रज्ञा केंद्र के वीएलइ से आवश्यक जानकारी ली. इस दौरान सभी पंचायतों में महिलाओं ने ऑनलाइन करने के इंतजार में बैठी हुई थी. जहां विधायक ने उपस्थित महिलाओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि सर्वर की समस्या के कारण ऑनलाइन कार्य में विलंब हो रहा है. इसको लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अवगत कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड की सरकार की ओर से 21 से 50 वर्ष तक के सभी महिलाओं को इस योजना से जोड़ा जायेगा. जिसे सालाना 12 हजार की राशि उपलब्ध कराई जायेगी. इस योजना की अवधि विस्तार को लेकर निश्चित रूप से प्रयास किया जायेगा. झारखंड सरकार द्वारा अबुआ आवास, मंईयां सम्मान योजना पेंशन योजना सहित अन्य कई योजनाओं को धरातल में लाई है, जिससे लोगों को लाभ मिल रहा है. इसको लेकर लोगों को जागरूक करना आवश्यक है. इसमें किसी को किसी तरह की राशि नहीं देनी है. सरकार द्वारा नि:शुल्क रूप से योजना कार्य से जोड़ा जा रहा है. इसके बाद विधायक ने डांगापाड़ा, मोहनपुर, बाबूपुर, तोड़ाई आदि पंचायतों का भी जायजा लिया व उपस्थित लोगों से मिलकर समस्याओं से रूबरू हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है