क्रशर संचालक व ट्रक चालकों ने की रंगदारी वसूलने की शिकायत
क्रशर संचालक व ट्रक चालकों ने बताया कि उक्त मामले को लेकर पांच जुलाई को पुलिस प्रशासन से शिकायत की गयी थी
29 जुलाई प्रतिनिधि, हिरणपुर थाना क्षेत्र के मानसिंहपुर-कालीदासपुर सड़क पर पत्थर लदे ट्रैकों से अवैध रूप से रंगदारी वसूलने का मामला प्रकाश में आया है. यह आरोप क्रशर संचालक व ट्रक चालकों ने लगाया है. क्रशर संचालक व ट्रक चालकों ने बताया कि उक्त मामले को लेकर पांच जुलाई को पुलिस प्रशासन से शिकायत की गयी थी. पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई है. उनका कहना है कि मानसिंहपुर से कालीदासपुर तक चलने वाली पीडब्ल्यूडी सड़क पर पांच से छह की संख्या में सामूहिक व्यक्ति लाठी-डंडे से लैस होकर प्रतिदिन 100 से 200 रुपये तक प्रति ट्रक रंगदारी वसूलते हैं. इनके द्वारा इस सड़क पर कई अलग-अलग स्थानों पर वसूली की जाती है. वहीं, वाहन चालक द्वारा राशि देने से मना करने पर उनके साथ मारपीट की जाती है. मामले को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानंद आजाद ने बताया कि थाना प्रभारी को इस मामले में आवश्यक कार्रवाई के लिए निदेशित किया गया है. उन्होंने कहा कि दोषियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है