मध्याह्न भोजन गैस चूल्हा का इस्तेमाल कर बनाएं : बीइइओ
सभी शिक्षकों को उपस्थिति ई-विद्यावाहिनी में बनाने का निर्देश दिया
महेशपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को महेशपुर-टू की गुरुगोष्ठी बीइइओ बाबूराम मुर्मू की उपस्थिति में आयोजित की गयी. गुरु गोष्ठी में बीइइओ ने सभी स्कूलों को मध्याह्न भोजन गैस चूल्हा में ही बनाने का निर्देश दिया. इसके अलावा उन्होंने सभी कक्षा में कुड़ेदान की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. वहीं, उन्होंने सभी क्लास में रूटीन बनाने की बात कही. इसके अलावा उन्होंने सभी शिक्षकों को उपस्थिति ई-विद्यावाहिनी में बनाने का निर्देश दिया. वहीं, पेयजल एवं शौचालय की गतिविधि की जानकारी लेते हुए कई दिशा निर्देश दिये. मौके पर बीइइओ के अलावा बीपीओ श्याम ठाकुर, हरिशरण चौबे, बीआरपी, सीआरपी सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है