20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकुड़िया में व्यवसायी अजय भगत को मारा गोली, गंभीर

पाकुड़िया बाजार स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास स्थित धान आढ़त के मालिक अजय भगत (45) को तीन अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. गुरुवार की दोपहर मोटरसाइकिल से पहुंचे तीनों अपराधियों ने अजय भगत से पैसे की मांग की, पैसे नहीं देने पर अपराधियों ने उनके मुंह में गोली मार कर फरार हो गये.

मोटरसाइकिल में सवार होकर आये थे तीन हमलावर

लूटपाट में असफल होने पर अपराधियों ने मारी गोली

प्रतिनिधि, पाकुड़िया (पाकुड़)

पाकुड़िया बाजार स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास स्थित धान आढ़त के मालिक अजय भगत (45) को तीन अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. गुरुवार की दोपहर मोटरसाइकिल से पहुंचे तीनों अपराधियों ने अजय भगत से पैसे की मांग की, पैसे नहीं देने पर अपराधियों ने उनके मुंह में गोली मार कर फरार हो गये. गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल अजय भगत को लोगों ने आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के रामपुरहाट रेफर कर दिया. डॉक्टरों के मुताबिक, अजय भगत की स्थिति गंभीर बनी हुई है. बहरहाल इस घटना को लेकर पाकुड़िया बाजार के व्यवसायियों में दहशत का माहौल है.

गोली लगने के बाद भी अजय ने दिखाई हिम्मत, किया हमलावरों का पीछा

मिली जानकारी के अनुसार, अजय भगत अपने धान के आढ़त में बैठे हुए थे. इतने में बाइक पर सवार होकर तीन युवक उनके पास पहुंचे. एक युवक मोटरसाइकिल से उतर कर उनके पास आया और पैसे की मांग की. इस पर अजय भगत ने उसे भगाने के लिए बोला. इतना सुनते ही अपराधियों ने उनके मुंह में गोली मार दी. गोली लगने के बाद अजय भगत ने हमलावर का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन अपराधी मोटरसाइकिल स्टार्ट कर फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. पुलिस भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी. पाकुड़िया थाना प्रभारी ने त्वरित कदम उठाते हुए सीमावर्ती इलाकों को सील कर दिया और वाहनों की जांच शुरू कर दी है. हालांकि देर शाम तक किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी थी.

गले में फंसी हुई है गोली

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया में अजय का प्रारंभिक इलाज करनेवाले डॉ भरत भूषण ने बताया कि घायल की प्राथमिक चिकित्सा कर दी गयी है लेकिन उनके मुंह के अंदर गोली फंसी हुई है, जिसको अविलंब निकलना जरूरी है. इस कारण उन्हें उच्च चिकित्सा के लिए बाहर रेफर किया गया है.

बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस

घटना की खबर मिलते ही पाकुड़िया थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह के साथ-साथ महेशपुर थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात एवं अन्य पुलिस अधिकारी पूरे दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. सभी ने घटनास्थल का मुआयना किया एवं वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की. एसडीपीओ विजय कुमार ने भी पाकुड़िया थाना पहुंचकर थाना प्रभारी से मामले की जानकारी ली. एसडीपीओ ने बताया कि मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है, जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा.

कोट

सभी रास्तों को नाकेबंदी कर वाहनों की सघन जांच की जा रही है. आसपास के थानों को भी अलर्ट कर दिया गया है. आसपास के कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि अपराधियों की पहचान हो सके. बहुत जल्द अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

– अमित कुमार सिंह, थाना प्रभारी, पाकुड़िया

28 नवंबर फोटो कैप्शन – घायल अवस्था में अजय भगत, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, घायल का इलाज करते स्वास्थ्यकर्मी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें