पाकुड़ियावासियों ने माघी पूर्णिमा पर लगायी आस्था की डुबकी
पवित्र माघी पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने सपरिवार सिदपुर गर्मकुंड, तिरपितिया नदी में आस्था की डुबकी लगायी.
पाकुड़िया. पवित्र माघी पूर्णिमा पर बुधवार को फुलझिंझरी, खक्सा, बड़ासिंहपुर, गणपुरा, हरिपुर, मोंगलाबान्ध आदि गांवों के सैकड़ो श्रद्धालुओं ने सपरिवार सिदपुर गर्मकुंड, तिरपितिया नदी में आस्था की डुबकी लगायी. जंगीपुर, रघुनाथगंज, बनारस, प्रयागराज, महाकुंभ आदि गंगा घाटों पर पहुंच कर भी लोगों ने डुबकी लगायी. स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने पाकुड़िया शिवालय सहित विभिन्न मंदिरों में फूल बेलपत्र, प्रसाद आदि अर्पित कर इष्ट देवी देवताओं की पूजा की. श्रद्धालु एक दिन पहले ही बस, कार, बोलेरो आदि से गंगा घाट और अन्य तीर्थस्थलों के लिए रवाना हो गये थे. सिदपुर गर्मकुंड में सैकड़ों आदिवासी सफाहोड़ श्रद्धालुओं ने भी आस्था की डुबकी लगायी और सामूहिक पूजा की. धर्मगुरुओं की अगुवाई में सफाहोड़ श्रद्धालुओं ने अखाड़ा भी लगाया, अस्थाई मांझी थान एवं जाहेरथान बनाकर वहां गंगा मैया, देवाधिदेव शिव, पार्वती माता आदि की आराधना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है