दो मोटरसाइकिल की टक्कर में युवक की मौत, दो लोग घायल
बासेतकुन्डी और खजुरडंगाल गांव के बीच पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क पर एक ही दिशा की ओर जा रही दो मोटरसाइकिल के बीच टक्कर होने से तीन लोग जख्मी हो गए. इनमें से एक युवक की मौत हो गयी है.
प्रतिनिधि, पाकुड़िया थाना क्षेत्र के बासेतकुन्डी और खजुरडंगाल गांव के बीच पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क पर रविवार को एक ही दिशा की ओर जा रही दो मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर होने से दोनों बाइक पर सवार चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सूचना मिलते ही कुछ ही देर बाद एंबुलेंस दुर्घटना स्थल पहुंची और सभी घायलों को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाकुड़िया ले गयी. जहां बाइक चालक ग्राम दलाही निवासी रूपलाल बास्की (32 वर्ष) ने दम तोड़ दिया. रूपलाल को माथे पर गंभीर जख्म हुआ था. वहीं दूसरे बाइक के चालक ग्राम तिरीलडीह निवासी बाबूधन हेंब्रम को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया गया. बाबूधन को भी माथे पर गंभीर जख्म है. वहीं सामान्य रूप से जख्मी बाबूधन की पत्नी मुखी मुर्मू को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. जानकारी के अनुसार बाबुधन हेंब्रम पत्नी मुखी मुर्मू के साथ मोटरसाइकिल से पातपहाड़ी स्थित निजी विद्यालय अपने बच्चों से मिलने जा रहे थे. उसी दौरान रास्ते में पीछे की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे रूपलाल बास्की ने असंतुलित होकर आगे की ओर बाबूधन की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. दोनों बाइक के बीच टक्कर में सभी सवार सड़क पर गिरकर जख्मी हो गए. सूचना मिलते ही एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची और सड़क पर गिरकर जख्मी पड़े तीनों घायलों को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाकुड़िया ले गयी. जानकारी मिलते ही पाकुड़िया थाना के एसआई अमरजीत मिश्रा एवं बिरसा मुंडा भी अस्पताल पहुंचकर घटना की जांच में जुट गए. वहीं घायलों का इलाज कर रहे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ भरत भूषण भगत ने बताया कि दुर्घटना में तीन घायलों में एक रूपलाल बास्की की मृत्यु अस्पताल पहुंचते ही हो गयी. अन्य जख्मी बाबूधन को उपचार के बाद रेफर कर दिया गया. थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि दो मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में तीन लोग जख्मी हुए हैं. एक को चिकत्सक ने मृत घोषित कर दिया है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेज दिया गया. दोनों की मोटरसाइकिल जब्त कर जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है