पाकुड़ की अद्विता का ई-टीवी तेलुगु के डांस रियलिटी शो में जलवा
पाकुड़ की अद्विता का ई-टीवी तेलुगु के डांस रियलिटी शो में जलवा
संवाददाता, पाकुड़ पाकुड़ की प्रतिभाशाली अद्विता सिंह इन दिनों दक्षिण भारत के चर्चित डांस रियलिटी शो धी जोड़ी में अपने शानदार प्रदर्शन से लोगों का दिल जीत रही हैं. यह शो हर बुधवार और गुरुवार रात 9:30 बजे ई टीवी विन तेलुगु चैनल पर प्रसारित होता है. अद्विता ने बताया कि “धी जोड़ी ” दक्षिण भारत का सबसे बड़ा और लोकप्रिय डांस रियलिटी शो है. इस शो का 19वां सीजन चल रहा है और वे टॉप 12 प्रतियोगियों में शामिल होकर दमदार मुकाबला कर रही हैं. अद्विता के साथ उनके डांस पार्टनर हैदराबाद के बबलू भी बेहतरीन परफॉर्मेंस दे रहे हैं. प्रसिद्ध जज और कोरियोग्राफर से मिल रही है सराहना इस शो में जज के रूप में साउथ फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री हंसिका मोटवानी , सीनियर कोरियोग्राफर गणेश मास्टर और विजय विन्नी मास्टर शामिल हैं. ये सभी अद्विता और बबलू की जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं. उनकी कोरियोग्राफी की जिम्मेदारी मशहूर कोरियोग्राफर अशरफ बावा ने संभाल रखी है. ऑनलाइन और ऑफलाइन दर्शकों के लिए उपलब्ध ईटीवी विन चैनल के अलावा दर्शक इस शो को अपने मोबाइल पर भी देख सकते हैं. इसके लिए ईटीवी विन ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. साथ ही, शो के एपिसोड यूट्यूब पर भी उपलब्ध हैं, जहां दर्शक “धी जोड़ी सीजन 19 ” का आनंद ले सकते हैं. पाकुड़ के अमड़ापाड़ा की रहने वाली अद्विता सिंह ने केवल डांस में ही नहीं, बल्कि मॉडलिंग और म्यूजिक वीडियो में भी अपनी खास पहचान बनाई है. वे कई क्षेत्रीय भाषाओं जैसे संताली, नागपुरी, भोजपुरी, बंगाली, खोरठा, हिंदी और उड़िया में दर्जनों म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं, जो काफी लोकप्रिय रहे हैं. पुरस्कार और उपलब्धियां: अद्विता को “मिस झारखंड नेक्स्ट टॉप मॉडल ” का खिताब जीतने का गौरव प्राप्त है. इसके अलावा, उन्हें “संथाल गौरव सम्मान ” सहित कई अन्य प्रतिष्ठित पुरस्कार मिल चुके हैं. अद्विता ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से पूरे झारखंड और देश का नाम रोशन किया है. उनके फैंस को उनसे आगे और भी बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है