पंचायत सचिवों को सीआरएस पोर्टल की दी गयी ट्रेनिंग
पंचायत सचिवों को जन्म-मृत्यु पंजीकरण एवं सुधार को लेकर सीआरएस पोर्टल से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया.
लिट्टीपाड़ा. प्रखंड सभागार में बीडीओ श्रीमान मरांडी की उपस्थिति में जन्म-मृत्यु पंजीकरण एवं सुधार को लेकर सीआरएस पोर्टल से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में कहीं भी, कभी भी घटनाओं से संबंधित ऑनलाइन रिपोर्टिंग, क्षेत्रीय भाषाओं में घटनाओं की रिपोर्ट करने की सुविधा, विलंबित घटनाओं की ऑनलाइन रिपोर्टिंग, विलंबित आयोजनों के लिए जिला रजिस्ट्रार से अनुमोदन सहित सहायक दस्तावेज अपलोड करने की जानकारी दी गयी. इसके अलावा ऑनलाइन डैशबोर्ड, एसएमएस, ई-मेल एवं क्यूआर कोड के माध्यम से प्रमाण-पत्र का सत्यापन करने व नया सीआरएस पोर्टल पर जन्म प्रमाण-पत्र में नाम दर्ज करने, मैन्युअल प्रमाण-पत्रों को डिजिटाइज्ड करने सहित ऑनलाइन सुधार और डुप्लिकेट आवेदनों की तत्काल जांच करने संबंधी जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मुकेश बेसरा, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी कमल पहाड़िया, प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक केसी दास, महिला पर्यवेक्षिका चंदना सिंह आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है