हिरणपुर. बालक मध्य विद्यालय हिरणपुर में सोमवार को पुनः विद्यालय प्रबंधन समिति का चयन स्थगित कर दिया गया. उक्त विद्यालय में प्रबंधन समिति का गठन अभिभावकों की कम उपस्थिति के कारण चयन नहीं हो सका. विद्यालय में नामांकित छात्रों की संख्या 1220 है. बावजूद समिति चयन प्रक्रिया के दौरान अभिभावकों की उपस्थिति कम रही. इससे पूर्व भी विगत 30 सितंबर और 13 अगस्त को यही स्थिति होने के कारण चयन नहीं हो पाया, जिसमें पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या ज्यादा दिखी गयी. नियम के अनुसार दोनों की उपस्थिति बराबर होना चाहिए. छात्रों के नामांकित संख्या के अनुरूप 60 प्रतिशत होनी चाहिए. पर्यवेक्षक जयंत दत्त ने एसएमसी चुनाव अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. मौके पर पंचायत समिति सदस्य विकास दास, शिक्षक विजय सिंह, सुप्रिया आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है