लिट्टीपाड़ा. थाना क्षेत्र के साहिबगंज-गोविंदपुर एक्सप्रेस हाइवे पर रामपुर गांव के समीप शुक्रवार की देर शाम तेज रफ्तार यात्री बस असंतुलित होकर पुल के डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. बस में सवार दो यात्री को मामूली चोटें आई है. जानकारी के अनुसार बस संख्या जेएच 04 जेड 2017 दुमका से यात्री लेकर बरहेट मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल जा रही थी. रामपुर पुल के समीप असंतुलित होकर पुल के डिवाइडर से टकरा गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और यात्रियों की सुरक्षा का जायजा लिया. अन्य वाहनों से यात्रियों को उनके स्थान तक पहुंचाया गया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस जब्त कर थाने ले लायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है