19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे स्टेशन की लिफ्ट में फंसा यात्री, 40 मिनट लग गए टेक्नीशियन के पहुंचने में

पाकुड़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर-दो पर लगे लिफ्ट में एक यात्री फंस गया. जानकारी दिये जाने के बाद भी टेक्नीशियन को पहुंचने में 40 मिनट लग गए. घटना को लेकर लिफ्ट के अंदर यात्री ने वीडियो बनाया.

पाकुड़. रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर-दो पर लगे लिफ्ट में एक यात्री फंस गया. छोटी अलीगंज निवासी राकेश चंद्र मंडल नाम का एक यात्री लिफ्ट में फंस गया. जानकारी दिये जाने के बाद भी टेक्नीशियन को पहुंचने में 40 मिनट लग गए. घटना बुधवार देर शाम की है. घटना को लेकर लिफ्ट के अंदर यात्री ने वीडियो बनाया. मामले को लेकर राकेश चंद्र मंडल ने बताया कि मुझे रांची जाना था. वनांचल एक्सप्रेस पकड़ने के लिए स्टेशन आए. लिफ्ट के माध्यम से नीचे उतर रहा था. इसी क्रम में बिजली चली गयी और लिफ्ट बंद हो गया. इसकी सूचना मोबाइल के माध्यम से अपने पिताजी को दी. पिताजी मदद के लिए आए. पिताजी द्वारा इसकी सूचना पूछताछ केंद्र में बैठे अधिकारी को दी गयी. घटना की सूचना को लेकर कई बार उपस्थित अधिकारी द्वारा टेक्नीशियन को फोन किया गया. लेकिन टेक्नीशियन ने फोन नहीं उठाया. इस कारण लगभग 40 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे. गाड़ी पाकुड़ से खुलकर मुरारोई चली गयी, तब टेक्नीशियन पहुंचे और मुझे बाहर निकाला गया. वहीं लिफ्ट से बाहर निकलने के बाद यात्री ने स्टेशन प्रबंधक से लिखित शिकायत भी की है.

कहते हैं स्टेशन प्रबंधक :

रेलवे द्वारा जारी शिकायत पत्र में यात्री द्वारा शिकायत की गयी है. शिकायत पत्र को हावड़ा डिवीजन भेजा जाएगा. जांच के बाद जो दोषी पाए जाएंगे, उस पर कार्रवाई की जाएगी.

– लखीराम हेंब्रम, स्टेशन प्रबंधकB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें