कैंप में मरीजों का होगा इलाज, विभागों के भी लगेंगे स्टॉल: डीसी
कैंप में मरीजों का होगा इलाज, विभागों के भी लगेंगे स्टॉल: डीसी
हेल्थ हूल महोत्सव के तहत चार जनवरी को पुराना सदर अस्पताल में आयोजन संवाददाता, पाकुड़ पुराना सदर अस्पताल परिसर में 4 जनवरी को हेल्थ हूल महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इसमें बुजुर्ग और बच्चों के मोतियाबिंद और महिलाओं के व्हाइट डिस्चार्ज संबंधी बीमारियों व अन्य की जांच की जायेगी. इस दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित योजनाओं का स्टॉल भी लगाये जायेंगे, ताकि लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी मिल सके और वे इसका लाभ उठा सकें. हेल्थ हूल महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर डीसी मनीष कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में सभी बीडीओ एवं सीओ को कहा गया कि हेल्थ हूल महोत्सव असाध्य रोगियों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा. शिक्षा के प्रोजेक्ट परख की तरह स्वास्थ्य के लिए हेल्थ हूल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. डीसी ने डीटीओ को चार जनवरी को सभी प्रखंडों से आने वाले लोगों के लिए बस की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. डीसी ने बीडीओ एवं सीओ को कहा कि आप अपने प्रखंड क्षेत्र में हेल्थ हूल महोत्सव का प्रचार प्रसार कराकर लोगों को जानकारी दें. किसी को भी आंख से संबंधित समस्या हो या महिला को छाती में दर्द हो या सर्वाइकल कैंसर से संबंधित समस्या हो तो इस महोत्सव में जरूर आये. सभी की निःशुल्क जांच कर जरूरत पड़ने पर राज्य स्तर पर इलाज किया जायेगा. सभी लोग अपना राशनकार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट साथ में अवश्य लायें. इस महोत्सव में ब्लड डोनेशन शिविर भी लगाया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है