प्रतिनिधि, पाकुड़ सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार कक्ष में गुरुवार को टेलीमेडिसिन के माध्यम से चिकित्सकीय परामर्श देने को लेकर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस प्रशिक्षण में सीएचओ, मेडिकल ऑफिसर और एमओआईसी शामिल रहे. कार्यक्रम का नेतृत्व सिविल सर्जन डॉ. मंटू कुमार टेकरीवाल ने किया, जिसमें राज्य से आए टेली कंसल्टेंट शिव कुमार और जिला कार्यक्रम समन्वयक समीर खां ने प्रशिक्षण दिया. इस अवसर पर सिविल सर्जन ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं विभिन्न माध्यमों जैसे शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और अटल क्लिनिक के जरिए प्रदान की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों में कर्मियों के रिक्त पदों को ध्यान में रखते हुए मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए टेलीमेडिसिन के माध्यम से ऑनलाइन परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. इस प्रणाली के जरिए मरीज अपने रोगों से संबंधित सलाह विशेषज्ञ डॉक्टरों, यहां तक कि एम्स के डॉक्टरों से भी ले सकते हैं. इसके लिए मरीजों को अपने नजदीकी डॉक्टरों से संपर्क करना होगा. प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि टेलीमेडिसिन एक आधुनिक तकनीक है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक ऑडियो और विजुअल माध्यमों का उपयोग करके मरीज और डॉक्टर दूर से संवाद कर सकते हैं. इस सुविधा से ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में भी गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है