14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह किमी दौड़ में पटना के धावक टिंकू कुमार रहे प्रथम

शमशेरगंज में शनिवार को छह किलोमीटर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व पंचायत समिति के जन कल्याण विभाग के कोषाध्यक्ष अताउर रहमान ने किया.

फरक्का. शमशेरगंज में शनिवार को छह किलोमीटर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व पंचायत समिति के जन कल्याण विभाग के कोषाध्यक्ष अताउर रहमान ने किया. मैराथन दौर वासुदेवपुर मोड़ से शुरू होकर डाकबंगला मोड़ पर जाकर समाप्त हुई. इसमें पश्चिम बंगाल सहित विभिन्न राज्यों के 300 से अधिक धावकों ने हिस्सा लिया. इनमें तीन महिला धावक भी शामिल थीं. मौके पर सभी का हौसला अफजाई करने के लिए शमशेरगंज विधायक अमिरूल इस्लाम, फरक्का विधायक मनीरूल इस्लाम, सागरदिग्घी विधायक बैरोन विश्वास उपस्थित रहे. इस दौड़ में बिहार पटना के टिंकू कुमार आर्यन ने बाजी मारी. उन्होंने 14 मिनट 12 सेकेंड में छह किमी की दौड़ पूरी की. वहीं, द्वितीय स्थान पर मेदिनीपुर के पंचनंद बेड़ा तथा तृतीय स्थान पर मालदा के बलराम मंडल रहे. इन धावकों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें