15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजमहल से पॉल सोरेन होंगे एआइएमआइएम के प्रत्याशी

राजमहल लोकसभा सीट से एआइएमआइएम के प्रत्याशी पाॅल सोरेन होंगे. प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर के सामने भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने पार्टी का दामन थामा.

पाकुड़. राजमहल लोकसभा सीट से एआइएमआइएम के प्रत्याशी पाॅल सोरेन होंगे. यह जानकारी प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर ने प्रेस वार्ता कर दी. वहीं इस दौरान भारी संख्या में अन्य पार्टी छोड़कर कार्यकर्ताओं ने पार्टी का दामन थामा. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारी पार्टी काफी मजबूती के साथ राजमहल लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी. कहा कि पार्टी द्वारा प्रत्याशी की घोषणा के बाद से ही झारखंड की राजनीति में हलचल शुरू हो गयी है. पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी है. कहा कि बीजेपी और कांग्रेस सिर्फ मुसलमानों का वोट लेना चाहती है. इस दौरान उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार लोबिन हेंब्रम के बारे में कहा कि वे बीजेपी समर्थक उम्मीदवार हैं. भाजपा उनके कंधे पर सवार होकर झामुमो का गढ़ समाप्त करना चाहती है. वहीं झामुमो हर मोर्चे पर असफल साबित हो रही है. तत्कालीन मुख्यमंत्री भी जेल की सलाखों के पीछे हैं. झारखंड की राजनीति में उथल-पुथल लाने वाले निशिकांत दुबे हैं. बीजेपी व कांग्रेस के प्रति लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. हर समाज के लोग वर्तमान सांसद विजय हांसदा से नाराज हैं. 10 वर्षों में उन्होंने कोई काम नहीं किया. कहा कि हम मुसलमानों की वजह से राजमहल झामुमो का गढ़ माना जाता है. कहा कि हमारी पार्टी यहां से जीतती है तो भय, भूख, भ्रष्टाचार को मिटाने का काम करेगी. मौके पर तनवीर हाजी, मुन्ना मुस्ताक, गोपिन हेंब्रम, आनंद प्रसाद टुडू, इरसाद आलम, हसन अंसारी, जिक्रामुल अंसारी, कशीमुद्दीन अंसारी समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें