एनएच 333ए परियोजना के लिए करें मुआवजे का भुगतान : डीसी

पाकुड़ नगर. धरमपुर मोड़ से पाकुड़ तक एनएच 333ए परियोजना के तहत भू-अर्जन से जुड़े मुआवजा भुगतान मामलों की समीक्षा की गयी.

By SANU KUMAR DUTTA | April 26, 2025 6:34 PM

पाकुड़ नगर. धरमपुर मोड़ से पाकुड़ तक एनएच 333ए परियोजना के तहत भू-अर्जन से जुड़े मुआवजा भुगतान मामलों की समीक्षा शनिवार को उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में हुई. उपायुक्त ने एनएच के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि भू-अर्जन कार्यालय की ओर से भेजे गए अभिश्रव को हर हाल में बुधवार तक निपटाया जाए. अंचलाधिकारी हिरणपुर मनोज कुमार ने बताया कि रैयतों में आपसी सहमति नहीं बनने के कारण भुगतान में कठिनाई आ रही है. इस पर उपायुक्त ने संबंधित राजस्व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि रैयतों के बीच बैठक आयोजित कर आपसी सहमति बनाई जाए. अविक्रयशील जमीन के मुआवजा भुगतान के लिए वंशावली का सावधानीपूर्वक सत्यापन करने तथा आवश्यकता पड़ने पर ग्राम प्रधान की भी सहमति लेने के निर्देश दिए. विवादित मामलों के अभिलेखों को शीघ्र भू-अर्जन कार्यालय कोर्ट में भेजने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक, एनएच के कार्यपालक अभियंता रविपद मांझी, अंचलाधिकारी हिरणपुर समेत संबंधित राजस्व कर्मी और भू-अर्जन कार्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है