पीडीजे ने मध्यस्थता से होने वाले लाभ के बारे में बताया
पीडीजे ने मध्यस्थता को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान मध्यस्थता के कार्य प्रणाली व उनसे होने वाले लाभ को लेकर अवगत कराया.
पाकुड़ कोर्ट. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा के अध्यक्ष शेषनाथ सिंह की अध्यक्षता में रेफरल न्यायाधीशों और मध्यस्थों के बीच मध्यस्थता को लेकर बैठक की गयी. पीडीजे ने मध्यस्थता को लेकर कई मुद्दे पर चर्चा की. सभी मध्यस्थों व रेफरल जजों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इस दौरान मध्यस्थता के कार्य प्रणाली व उनसे होने वाले लाभ को लेकर अवगत कराया. मौके पर संबंधित न्यायिक पदाधिकारी, मीडिएटर अधिवक्ता आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है