पाकुड़ कोर्ट. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा के अध्यक्ष शेषनाथ सिंह ने सदर प्रखंड के सोनाजोड़ी स्थित वृद्धाश्रम का मंगलवार को निरीक्षण किया. इस दौरान पीडीजे शेषनाथ सिंह ने वृद्ध आश्रम में रह रहे वृद्धों का हाल-चाल जाना और उनकी परेशानियों को लेकर उनसे बात की. सभी वृद्धों के बीच फल बांटा गया. साफ-सफाई, पानी, बिजली समेत वृद्धों के स्वास्थ्य की जानकारी ली. इस दौरान मेडिकल कैंप भी लगाया गया, जिसमें सभी वृद्धों के बीपी-शुगर समेत अन्य स्वास्थ्य की जांच की गयी. इस दौरान दवा का भी वितरण किया गया. जांच के दौरान वृद्धा आश्रम में खिड़की के शीशे टूटा मिला. इस पर पीडीजे ने मरम्मत को लेकर डीएलएसए सचिव अजय कुमार गुड़िया को करवाई का दिशा निर्देश दिया. पीडीजे ने बताया कि वृद्धाश्रम का निरीक्षण कर रह रहे लोगों की स्थिति का जायजा लिया गया. उनके स्वास्थ्य की जांच करायी गयी. साथ ही वृद्धाश्रम में अटल क्लिनिक खोलने के लिए जगह भी देखा गया. बताया कि वृद्धाश्रम में रह रहे लोगों को समय-समय पर स्वास्थ्य जांच हो, इसकी व्यवस्था की जायेगी. मौके पर वृद्धा आश्रम के संचालक विनोद प्रमाणिक, कर्मी मो मंगरू अंसारी, डीएलएसए के कर्मी, पैरा लीगल वॉलिंटियर्स उत्पल मंडल, नीरज कुमार राउत आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है