पीडीजे ने मीडिएटर अधिवक्ताओं को दिया प्रशिक्षण
पाकुड़ कोर्ट. झालसा, रांची के निर्देश पर डालसा पाकुड़ ने मीडिएटर अधिवक्ताओं के लिए प्रशिक्षण सह जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया.
पाकुड़ कोर्ट. झालसा, रांची के निर्देश पर डालसा पाकुड़ ने मीडिएटर अधिवक्ताओं के लिए प्रशिक्षण सह जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया. आयोजन सचिव रूपा बंदना किरो के कक्ष में हुआ. इसकी अध्यक्षता डालसा अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शेषनाथ सिंह ने की. पीडीजे ने उपस्थित मीडिएटर अधिवक्ताओं को सिविल प्रक्रिया संहिता की धारा 89 और ऑर्डर 10, रूल 1, 2 एवं 3 के प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने मीडिएटर अधिवक्ताओं की समस्याओं को भी सुना. उन्हें पक्षकारों के साथ व्यवहार करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक वादों का समयबद्ध सुलह एवं समझौते के जरिए निपटारा किया जाए, जिससे न्यायिक प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाया जा सके. कार्यक्रम में सचिव रूपा बंदना किरो के अलावा सभी मीडिएटर अधिवक्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
