पेंशनर ने पेंशन भुगतान नहीं होने पर की शिकायत

पेंशनर विरेंद्र कुमार सिंह व मिथिलेश कुमार ने एसबीआइ के महा प्रबंधक को पत्र के माध्यम से पेंशन भुगतान कराने की मांग की है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 6:51 PM
an image

पाकुड़ नगर. पेंशनर विरेंद्र कुमार सिंह व मिथिलेश कुमार ने एसबीआइ के महा प्रबंधक को पत्र के माध्यम से पेंशन भुगतान कराने की मांग की है. पत्र में उन्होंने बताया कि उन्हें एसबीआइ के माध्यम से पेंशन भुगतान होता है. दिसंबर का पेंशन भुगतान से संबंधित कोई मैसेज चार जनवरी तक प्राप्त नहीं हुआ. बताया कि इसके पूर्व ऑनलाइन लाइफ सर्टिफिकेट देने के बावजूद पेंशन का मैसेज लगातार दिया जाता रहा. बताया कि लाइफ सर्टिफिकेट ऑन लाइन 19 नवंबर व 20 नवंबर को कर दिया था, जिसका प्रमाणपत्र भी प्राप्त हो चुका है. बताया कि सेवानिवृत्त कर्मियों का आय का स्त्रोत मात्र पेंशन ही है, जिससे अपना एवं परिवार का चिकित्सा निर्भर करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version