कई गांव-मोहल्लों में पानी टंकी के निर्माण के बाद भी लोगों नहीं मिल रहा है पानी

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से पाकुड़िया सदर पंचायत के कई गांवों में कुल 21 सोलरयुक्त जल टंकियों का निर्माण कराया गया है. बावजूद लोगों को पेयजल की समस्या हो रही है. ग्रामीणों ने टंकी से पानी उपलब्ध कराने को लेकर डीसी के नाम बीडीओ को ज्ञापन भी सौंपा है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 6:47 PM
an image

पाकुड़िया. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से पाकुड़िया सदर पंचायत के कलालपाड़ा, बंगाली पाड़ा, हरिजन टोला, मस्जिद टोला, मानसा मंदिर टोला, बैंक मोड़, हटियापाड़ा स्थित कुल 21 सोलरयुक्त जल टंकियों का निर्माण कराया गया है. बावजूद लोगों को पानी की समस्याएं हो रही है. ग्रामीणों ने टंकी से पानी उपलब्ध कराने को लेकर डीसी के नाम बीडीओ को ज्ञापन भी सौंपा है. ग्रामीणों का कहना है कि सभी टंकियों का निर्माण कार्य पूर्ण करा दिया गया है. लेकिन निर्माण कार्य पूर्ण होने के बावजूद गवालपाड़ा, हरिजन टोला एवं मानसा मंदिर स्थित टंकियों से लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है. गवालपाड़ा के ग्रामीण इन्तु दास, आशा दास, बेली दास, किरण माला दास, समल साहू, कोइता महतो, शिशु महतो ने बताया कि पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है. हरिजन टोला के ग्रामीण बानी देवी, बॉबी मिर्धा, मीरा देवी, शमसुद्दीन मियां आदि ने बताया कि नवनिर्मित टंकी का निर्माण छह माह से ज्यादा हो गया है. लेकिन पानी की सप्लाई चालू नहीं की गयी है. पाकुड़िया पंचायत की मुखिया अनिता सोरेन ने बताया कि सरकार द्वारा चलायी गयी यह योजना बहुत ही अच्छी है, लेकिन संवेदक एवं विभाग की लापरवाही के कारण योजना का लाभ गरीबों तक सही ढंग से नहीं पहुंच पा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version