14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क किनारे उड़ती धूल से परेशान हैं लोग

हिरणपुर प्रखंड के मुख्य मार्ग पर पत्थर लोड वाहनों और कोयला लोडिंग में लगे खाली हाइवा की लगातार आवाजाही ने इलाके की स्थिति को चिंताजनक बना दिया है.

प्रतिनिधि, हिरणपुर हिरणपुर प्रखंड के मुख्य मार्ग पर पत्थर लोड वाहनों और कोयला लोडिंग में लगे खाली हाइवा की लगातार आवाजाही ने इलाके की स्थिति को चिंताजनक बना दिया है. इन वाहनों के कारण सड़क किनारे धूल का गुबार उठ रहा है, जिससे न केवल वहां रहने वाले स्थानीय लोग प्रभावित हो रहे हैं, बल्कि राहगीरों को भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. धूल भरी हवा के कारण सड़क किनारे के पेड़-पौधे भी मुरझाए हुए नजर आ रहे हैं. इसका प्रभाव पर्यावरण पर स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है, जो चिंता का विषय है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि हर दिन इस समस्या से गुजरना उनकी दिनचर्या का हिस्सा बन गया है. सूत्रों के मुताबिक, उपायुक्त ने कोयला लोडिंग के लिए खाली हाइवा को रात्रि 11 बजे के बाद ही हिरणपुर मार्ग से गुजरने की अनुमति दी है. हालांकि, नियमों की अनदेखी करते हुए कई चालक जल्दी ट्रिप के लालच में रात 11 बजे से पहले ही वाहन चलाना शुरू कर देते हैं. इससे न केवल धूल की समस्या बढ़ रही है, बल्कि सड़क पर दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें