शहरी जलापूर्ति चालू नहीं होने को लेकर लोगों ने फूंका कार्यपालक अभियंता का पुतला
शहरी जलापूर्ति योजना चालू होने में विलंब को लेकर नगर परिषद कार्यालय के समीप सामाजिक कार्यकर्ता के नेतृत्व में लोगों ने पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता का पुतला दहन किया.
पाकुड़. शहरी जलापूर्ति योजना चालू होने में विलंब को लेकर गुरुवार को नगर परिषद कार्यालय के समीप सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश अग्रवाल ने पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता का पुतला दहन किया. इस दौरान शहर वासियों का सहयोग रहा. मौके पर शहर वासियों ने पेयजल स्वच्छता विभाग के विरुद्ध नारेबाजी की. कार्यपालक अभियंता के विरुद्ध लोगों में आक्रोश देखा गया. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता श्री अग्रवाल ने कहा कि शहरी जलापूर्ति योजना चालू होने में हो रहे विलंब के जिम्मेदार पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता हैं. उनके द्वारा यहां की जनता को गुमराह किया जा रहा है. समय पर समय लिया जा रहा है. वर्ष 2023 में छह माह का समय लिया गया था, लेकिन साल बीत गए परिणाम शून्य रहा है. इसका खमियाजा शहर के लोगों को भुगतना पड़ रहा है. बताया कि शहरी जिला आपूर्ति योजना चालू करने को लेकर सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. नगर परिषद की ओर से 40 करोड़ रुपये का भुगतान भी किया गया है. लेकिन अब तक इनकी लापरवाही के कारण योजना चालू नहीं हो पायी है. शहरी जिला आपूर्ति योजना चालू नहीं होने से शहर की जनता पानी के लिए त्राहिमाम कर रही है. सुबह होते ही चापाकल पर लाइन लग जाती है. गर्मी के मौसम में तो और परेशानी का सामना लोगों को करना पड़ता है. कहा कि यदि इस योजना को अविलंब चालू नहीं किया गया तो आगामी कुछ ही समय में जनता का आक्रोश पेयजल विभाग को झेलना पड़ेगा और सड़क जाम कर विरोध किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है