लोगों ने गांव में शराब बेचने आये नाबालिग को पकड़ा

नाबालिग के पास से 30 लीटर देसी शराब किया गया जब्त

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 8:02 PM
an image

पाकुड़ नगर. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गोपीनाथपुर के ग्रामीणों ने मंगलवार को अवैध शराब बेचने आए एक नाबालिग को पकड़कर उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के मुरारोई के रहने वाला एक नाबालिग गांव में किसी को शराब बचने के लिए आया था. इसी दौरान ग्रामीणों को इसकी भनक लगी. ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया. साथ ही उसके बाइक व बैग की तलाशी ली. इस दौरान डिक्की व बैग से देशी शराब बरामद हुआ. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना उत्पाद विभाग की टीम को दी. उत्पाद विभाग की टीम मौके पर पहुंच उक्त नाबालिग व शराब को जब्त कर अपने साथ ले गयी. समाजसेवी रंकुश मंडल ने बताया कि गांव में कुछ लोगों द्वारा अवैध तरीके से शराब का कारोबार किया जा रहा है. उन्हें ही शराब सप्लाई करने के लिए उक्त नाबालिग आया हुआ था. भनक लगने पर ग्रामीणों ने दबोच लिया. उन्होंने बताया कि गांव में अवैध तरीके से शराब के कारोबार को बंद करने को लेकर कई बार प्रशासन को सूचना दी गई है. बावजूद बेरोकटोक गांव में धंधा चल रहा है. वहीं जिप सदस्य पिंकी मंडल ने बताया कि ग्रामीणों के शिकायत पर प्रशासन को लिखित देकर गांव में चल रहे अवैध शराब के कारोबार को रोकने को लेकर ठोस कार्रवाई करने की मांग कई बार की गई है. पर पहल नहीं होने के कारण यह कारोबार फल-फूल रहा है. बाहर से लोग शराब की सप्लाई के लिए गांव पहुंच रहे है. घटना को लेकर उत्पादक अवर निरीक्षक संन्नी तिर्की ने बताया कि गांव में लोगों ने एक नाबालिग को शराब सप्लाई के शक पर पकड़ा था. उसके पास से 30 लीटर शराब जब्त किया गया है. उसपर कार्रवाई करते हुए बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version