बकरी चोरी करते युवक को लोगों ने पकड़ा

बकरी चोरी करते युवक को लोगों ने पकड़ा

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 7:00 PM

प्रतिनिधि, महेशपुर महेशपुर पुलिस ने एक बकरी चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने पश्चिम बंगाल पाईकर थाना निवासी समीम शेख को चोरी करते इंग्लिशपाड़ा गांव से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि चापतुरा गांव निवासी सांत्वना लेट की बकरी खेत मे चरने के लिए बांधकर अपने घर में कार्य कर रही थी. वही महेशपुर- इंग्लिशपाडा गांव के समीप एक बकरी चोर को बकरी लदा टेम्पू के साथ ग्रामीणों की भीड़ द्वारा शक के आधार पर पकड़कर नाम पता पूछ रहे थे. इसी बीच चापतुरा गांव निवासी सांत्वना लेट हंगामा सुनकर इंग्लिशपाडा गांव पहुँची. जिसके बाद उक्त महिला ने उसकी बकरी चोर के पास से बरामद की गई. घटना की सूचना महेशपुर पुलिस को दी गई. जहां पुलिस घटना स्थल पहुँचकर बकरी चोर व बकरी समेत एक टेम्पू संख्या डब्लूबी 53 सी 3784 जब्त कर थाना लाया गया. जिसके बाद सांत्वना लेट के लिखित शिकायत पर बकरी चोर समीम शेख के खिलाफ मामला दर्ज की गई. पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए आरोपी का स्वास्थ्य जांच कराकर मंडल कारा पाकुड़ भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version