लोगों ने फरक्का के गांधी घाट पर उठाया पिकनिक का लुत्फ
नववर्ष को उत्साह एवं उमंग के साथ मनाने के लिए फरक्का के गांधी घाट, लॉक गेट, ताल ताला घाट एवं गंगा किनारे लोग उमड़ पड़े.
फरक्का. नव वर्ष को उत्साह एवं उमंग के साथ मनाने के लिए फरक्का के गांधी घाट, लॉक गेट, ताल ताला घाट एवं गंगा किनारे लोग उमड़ पड़े. कोई अपने परिवार, कोई मित्रों के दलों तो कोई अपने सगे-संबंधियों के साथ पिकनिक का लुत्फ उठाने इन स्पॉटों में पहुंचे थे. हालांकि, गंगा किनारे के इन स्थानों में मध्यम धूप के बीच ठंडी हवाओं ने दिनभर अपना डेरा डाले रखा. संध्या चार बजे के बाद पिकनिक स्पॉट लगभग खाली दिखने लगे थे. क्योंकि ठंडी हवाएं तेज हो चली थी. वहीं, इन पिकनिक स्पॉटों में स्थानीय लोगों के अलावा मालदा, मुर्शिदाबाद तथा झारखंड के पाकुड़ एवं साहिबगंज जिले से लोग पहुंचे थे. लोगों ने गंगा में मछलियों की अठखेलियों का आनंद उठाया. बॉलीवुड एवं बांग्ला गीतों पर सामूहिक नृत्य कर नववर्ष का स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है