पाकुड़ नगर. उमस भरी गर्मी हद से ज्यादा लोगों को परेशान कर रही है. चिपचिपाहट भरी गर्मी के कारण लोगों का बुरा हाल होना शुरू हो चुका है. लोगों को पंखें की हवा भी अब आराम नहीं दे पा रहा है. सोमवार को भी चिपचिपाहट भरी गर्मी से लोग परेशान रहे. हवा में नमी का स्तर 83 प्रतिशत रहा, जिस कारण लोग उमस भरी गर्मी से परेशान रहे. तापमान में भी फिर से लगातार बढ़ोतरी हो रहा है. चार दिन पूर्व जिले में मौसम ठीक-ठाक रहा. बारिश भी हुई पर अब लोग फिर से बारिश का इंतजार कर रहे हैं. सोमवार को जिले में अधिकतम तापमान 35 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उमस भरी गर्मी के कारण खासकर बच्चों, बूढ़ों के स्वास्थ्य को प्रभावित कर रहा है. गर्मी के कारण ज्यादा समय लोग घरों पर ही रहना पसंद कर रहे हैं. बाजारों में भी चहल-पहल काफी कम हो गयी है. देर शाम को ही लोग बाजार में घूमते नजर आ रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है