लोगों ने मंदिरों में पूजा-पाठ कर नववर्ष का किया आगाज
नये वर्ष का आगाज बुधवार को महेशपुर प्रखंड मुख्यालय के लोगों ने पूजा पाठ व पिकनिक मनाकर किया.
महेशपुर. नये वर्ष का आगाज बुधवार को महेशपुर प्रखंड मुख्यालय के लोगों ने पूजा पाठ व पिकनिक मनाकर किया. मंगलवार की रात जैसे ही घड़ी की सूई 12 बजे पर पहुंची लोगों ने एक- दूसरे को फोन व व्हाट्स ऐप से बधाई देना शुरू कर दी. लोग सड़क पर उतर आए और पटाखे फोड़ कर नववर्ष का आगाज किया. जगह-जगह युवकों ने डीजे की धुन पर देर रात तक मस्ती की. इधर प्रखंड मुख्यालय स्थित श्रीश्री 1008 महेश्वर नाथ बूढा बाबा शिव मंदिर में बुधवार की अहले सुबह मंदिरों में भीड़ उमड़ पड़ी. लोग सुबह से ही पूजा-पाठ में जुट गए थे. इसके बाद ही पिकनिक स्पॉटों के लिए रुख किए. देर शाम तक पिकनिक स्पॉट फोटकाडांगा, पीर पहाड़, पगला नदी, सलगापाड़ा, भौरीकोचा आदि पिकनिक स्पॉट परिवार और युवाओं की टोली पिकनिक मनाने पहुंच गये. महेशपुर थाना प्रभारी विकर्ण कुमार ने बताया कि पिकनिक स्पाटों पर पुलिस की तैनाती की गई है. शराबी एवं शरारती तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है