बड़तल्ला में लोगों ने स्वास्थ्य शिविर का उठाया लाभ
बड़तल्ला में बुधवार को पश्चिम बंगाल के हयात मेडिकेयर की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया.
हिरणपुर. प्रखंड के बड़तल्ला में बुधवार को पश्चिम बंगाल के हयात मेडिकेयर की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. आसपास के सैकड़ों लोगों की स्वास्थ्य जांच कराकर दवा का वितरण किया गया. शिविर में आये कई डॉक्टरों ने मरीजों की जांच कर उन्हें दवा उपलब्ध कराई. शिविर में ओपीडी सेवा, इसीजी, आरबीएस जांच की व्यवस्था की गयी थी. शिविर में ब्लड जांच, ब्लड प्रेशर जांच, ओपीडी सेवा के लिए अलग-अलग काउंटर बनाये गए थे, जहां स्त्री और प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ टी. असलमी, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. फिरोज आलम, जेनरल फिजीशियन डॉ जिसान अली, डॉ इमरान सहित नेत्र रोग के डॉक्टर ने लोगों का इलाज कर उन्हें दवा दी. मौके पर अब्दुल कादिर, शहीद अनवर, एलिसा, जहांगीर, अर्पिता आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है