चिलचिलाती धूप से लोग परेशान, पारा 41 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान
चिलचिलाती धूप से लोग परेशान, पारा 41 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान
पाकुड़ नगर. अप्रैल का महीना शुरू हो गया है. तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. सुबह से ही चिलचिलाती और चुभन वाली धूप ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. तेज धूप होने के कारण लोग घरों से बाहर निकलने में भी कतरा रहे हैं. वहीं मौसम विभाग की मानें तो गर्मी और अधिक बढ़ने की संभावना है. जिले में अभी से ही अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक पहुंच गया है. वहीं न्यूनतम तापमान में 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गयी. इस कारण दोपहर के करीब साढ़े तीन बजे तक हवाओं में गर्माहट रही. मौसम के जानकारों की मानें तो आने वाले तीन दिनों में तापमान 40 के पार जा सकता है. बदलती मौसम की मार लोगों पर भी पड़ने लगी है. मौसमी बीमारी के कारण लोगों की भीड़ अस्पतालों व निजी क्लिनिक पर दिख रही है. इधर, बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी निर्देश जारी किया गया है. इसमें लगातार तरल पदार्थ का सेवन करने, ज्यादा मात्रा में पानी पीने की बात कही गयी है. वहीं तले हुए भोजन व बाजार में मिलने वाली शीतल पेय पदार्थ से बचने की अपील की गयी है. इसके अलावा घर से बाहर निकलते वक्त पूरा शरीर ढका रहने की सलाह दी गयी है. उल्टी, सिर दर्द, तेज बुखार की अवस्था में निकट अस्पताल से संपर्क करने की भी बात कही गयी है.