लोगों ने पिकनिक मनाकर नववर्ष का किया स्वागत
प्रखंड में लोगों ने गर्मजोशी के साथ वर्ष 2025 का स्वागत किया. नववर्ष का उत्साह बुधवार को चहुंओर देखा गया.
पाकुड़िया. प्रखंड में लोगों ने गर्मजोशी के साथ वर्ष 2025 का स्वागत किया. नववर्ष का उत्साह बुधवार को चहुंओर देखा गया. प्रखंड के विभिन्न पिकनिक स्थलों में वनभोज मना रहे लोगो में उत्साह सर चढ़ कर बोल रहा था. इधर, मगलवार मध्यरात्रि जैसे ही घड़ी का कांटा 12 पार किया लोगों ने नये साल 2025 का स्वागत आतिशबाजी कर किया. इसके बाद हैप्पी न्यू ईयर के साथ एक दूसरे को मोबाइल, व्हाट्स ऐप व सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया. बुधवार की सुबह नववर्ष का स्वागत किसी ने विभिन्न धार्मिक स्थलों या मंदिरों में पूजा अर्चना कर किया तो किसी ने वनभोज आयोजित कर किया. लोगों ने पाकुड़िया स्थित प्रसिद्ध सिदपुर गर्मकुंड परिसर, तिरपितिया नदी के आमकोना घाट, ढेकीडुबा घाट, दुर्गापुर डैम, ब्राह्मणी नदी घाट आदि पिकनिक स्थलों पर पिकनिक का जमकर लुत्फ उठाया. पिकनिक मनाने आये हजारों लोगों ने गर्म पानी में स्नान करने का मजा सिदपुर गर्मकुंड में खूब उठाया. पिकनिक के दौरान डीजे गानों की धुन चारों तरफ सुनने को मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है