अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
सदर प्रखंड के नसीरपुर पंचायत अंतर्गत कृतिकपुर युवा क्लब की ओर से स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
पाकुड़, नेहरू युवा केंद्र की ओर से स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम चलाया जा रहा है. सोमवार को सदर प्रखंड के नसीरपुर पंचायत अंतर्गत कृतिकपुर युवा क्लब की ओर से स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. साथ ही लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गयी. इस मौके पर प्लास्टिक से होने वाले नुकसान और इसके निपटान को लेकर ग्रामीणों के बीच जानकारी साझा किया गया. क्लब के श्रीनाथ राजवंश व नूर आलम ने बताया कि यदि हर व्यक्ति प्रतिदिन अपना कुछ समय निकालकर स्वच्छता के प्रति ध्यान दें तो हमारा यह धरती स्वर्ग बन जायेगा. कहा कि स्वच्छ रहेंगे तो कई प्रकार की बीमारियों से भी दूर रहेंगे. नेहरू युवा केंद्र के अधिकारी शुभम चंद्रन ने कहा कि जिले भर में नेहरू युवा केंद्र की ओर से स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम चलाया जा रहा है. यह दो अक्तूबर तक चलेगा. अलग-अलग युवा क्लबों के माध्यम से स्वच्छता ही सेवा के तहत स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है