प्रभातफेरी निकाल लोगों को कानूनी अधिकारों से कराया अवगत
विधिक जागरुकता अभियान के तहत सोमवार को अटल चौक से डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन चौक होते हुए तलवाडो़गा तक प्रभात फेरी निकाली गयी.
पाकुड़ नगर. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विधिक जागरुकता अभियान के तहत सोमवार को अटल चौक से डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन चौक होते हुए तलवाडो़गा तक प्रभात फेरी निकाली गयी. इसका उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों में कानूनी अधिकारों के प्रति जागरुकता फैलाना था. सचिव अजय कुमार गुड़िया के मार्गदर्शन में निकाली गयी प्रभातफेरी में लोगों को बाल विवाह, बाल श्रम, साइबर अपराध, शिक्षा का अधिकार, मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य के बारे में बताया गया. साथ ही नालसा और सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के लाभ के बारे में भी जानकारी दी गयी. अभियान के तहत पैरा लीगल वॉलिंटियर्स की ओर से लोगों से आवेदन भी लिए गए, ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ा जा सके. और उन्हें कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा सके. प्रभातफेरी में पैरा लीगल वॉलिंटियर्स कमला राय गांगुली, चंद्र शेखर घोष, सायेम अली, अमूल्य रत्न रविदास, खुदू राजवंशी, मैनुल शेख, उत्पल मंडल, एजारूल शेख, पिंटू मरांडी, कान्हू हांसदा, नीरज कुमार राउत ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है