पाकुड़ में नये साल के स्वागत में पिकनिक का दौर शुरू
जिला समेत प्रखंड मुख्यालयों के लोगों में नये साल 2025 की स्वागत को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गयी है.
पाकुड़. जिला समेत प्रखंड मुख्यालयों के लोगों में नये साल 2025 की स्वागत को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गया है. युवा वर्ग में अच्छा खासा उत्साह देखा जा रहा है. युवा वर्ग क्षेत्र के विभिन्न पिकनिक स्पॉटों पर नये साल को नया अंदाज में मनाने में लगे हैं. हालांकि हर वर्ष नये साल के मौके पर पहाड़ी क्षेत्र के जंगलों के मनोरम वादियों में युवा वर्गों की खासी भीड़ देखी जाती है. शहर के लड्डू बाबू आम बागान में पिकनिक मनाने का सिलसिला काफी पुराना माना जाता है. शहरवासी यहां पर अपने परिवारों के साथ आकर पिकनिक मनाते हैं. कुछ लोगों को तो लकड़ी के चूल्हे बनाकर उस पर खाना बनाते हुए भी देखे जाते हैं. इस प्रकार यह कहा जा सकता है कि यहां पर लोग नये अंदाज में पिकनिक मनाते हैं. युवा वर्ग डीजे की धुन पर जमकर थिरकते नजर आते हैं. यह स्थान चारों तरफ से बगीचा होने की वजह से पिकनिक मनाने को लेकर शहरवासियों की पहली पसंद रही है. बता दें की नववर्ष के आगमन में छह दिन बचे हैं.
पिकनिक स्पॉट्स पर रहेगी पुलिस की नजर
नववर्ष के स्वागत में सार्वजनिक स्थलों, पिकनिक स्थल समेत अन्य जगहों पर आयोजित कार्यक्रमों पर पुलिस की नजर रहेगी. एसीडीपीओ दयानंद आजाद ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों, पिकनिक स्थल समेत अन्य जगहों पर सादे लिबास में महिला व पुरुष बल तैनात रहेंगे. इसको लेकर थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र में पिकनिक स्पॉट्स पर सादे लिबास में पुलिसबालों की प्रतिनियुक्ति करें. कहा कि मनचले युवकों पर नकल कसी जायेगी. उन्होंने पिकनिक स्पॉट् में शामिल होने वाले लोगों से अपील की है कि किसी भी हाल में मदिरा का सेवन न करें. पुलिस उनकी जांच कर कार्रवाई कर सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है