पर्यावरण दिवस पर कोल माइंस क्षेत्र में पौधरोपण, पौधा लगाने को किया प्रेरित

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पचुवाड़ा सेंट्रल कॉल माइंस के ओवी डंप क्षेत्र में पीएसपीसीएल एवं डीबीएल द्वारा पौधरोपण किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 5:25 PM

पाकुड़ नगर.

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पचुवाड़ा सेंट्रल कॉल माइंस के ओवी डंप क्षेत्र में पीएसपीसीएल एवं डीबीएल द्वारा पौधरोपण किया गया. पाैधरोपण में पीएसपीसीएल के माइंस मैनेजर राकेश कुमार सिंह, ब्लास्टिंग अधिकारी केके सिंह, अर्नाल्ड सहित डीबीएल के डीजीएम रविकांत, राज कुमार डोंडा, मोहम्मद निषाद, अमन कुमार व वीपीआर के पीएम श्रीनिवास रेड्डी सहित अन्य मौजूद थे. इस मौके पर माइंस मैनेजर राकेश कुमार सिंह ने पर्यावरण के बारे में लोगों को जागरूक किया. कहा कि हर एक व्यक्ति को पौधा लगाना चाहिए. पौधा लगाने से पर्यावरण शुद्ध होता है और स्वास्थ्य भी ठीक रहता है. वहीं आलूबेड़ा स्थित डीबीएल कैंप कार्यालय के समीप डीबीएल के एवीपी बृजेश कुमार, डीजीएम रविकांत, एजीएम आशीष झा, संजय दास, जेपी राय, अनंत कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने पौधरोपण किया. वहीं एवीपी बृजेश कुमार ने कहा कि हमें सिर्फ पर्यावरण दिवस में नहीं बल्कि ऐसे अनेक शुभ घड़ी जैसे अपने जन्मदिन व अन्य खास मौके समेत अन्य दिनों में भी एक पौधे लगाने के लिए सभी लोगों से अपील की. साथ ही कहा कि आज की इस बढ़ती गर्मी में हम अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाकर नियंत्रण कर सकते हैं. कुछ क्षेत्र में जहां पेड़ की संख्या अधिक है, वहां के तापमान पर कमी देखी गयी है. पेड़ लगाने एवं उनकी देखभाल करने को लेकर लोगों को प्रोत्साहन करते हुए पौधे लगाने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version