वे-बिनार में खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों लिया भाग
भारतीय खेल प्राधिकरण की ओर से पोश ऐक्ट 2013 सुरक्षित और लिंग संवेदनशील कार्यस्थल सुनिश्चित करने विषय पर सूचना भवन स्थित सभागार में आयोजित वे-बिनार में खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों ने भाग लिया.
पाकुड़. भारतीय खेल प्राधिकरण की ओर से पोश ऐक्ट 2013 सुरक्षित और लिंग संवेदनशील कार्यस्थल सुनिश्चित करने विषय पर सूचना भवन स्थित सभागार में आयोजित वे-बिनार में खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों ने भाग लिया. इस वे-बिनार को भारतीय खेल प्राधिकरण की सचिव (खेल) और महानिदेशक सुजात चतुर्वेदी ने संबोधित किया. सभी खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को पोश ऐक्ट 2013 के संबंध में विस्तार से जानकारीदी. मौके पर जिला क्रीड़ा पदाधिकारी राहुल कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पूर्ति मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है