पीएम ने एकलव्य मॉडल विद्यालय का ऑनलाइन किया उदघाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकुड़िया प्रखंड के राजबाड़ी गांव में 16.27 करोड़ से नवनिर्मित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का हजारीबाग से आनलाइन बटन दबाकर उदघाटन किया.
पाकुड़. पाकुड़िया प्रखंड के राजबाड़ी गांव में 16.27 करोड़ से नवनिर्मित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हजारीबाग से आनलाइन बटन दबाकर उदघाटन किया. इस मौके पर आइटीडीए परियोजना निदेशक अरुण कुमार एक्का ने कहा कि एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय पाकुड़िया प्रखंड के जनजातीय बच्चों को गुणात्मक शिक्षा देने के लिए बना है. इस विद्यालय के बनने से यहां के छात्र-छात्राओं का विकास होगा. एकलव्य आवासीय विद्यालय महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. यहां बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ हर तरह की सुविधाएं मिलेंगी. कार्यक्रम में पाकुड़िया प्रखंड के प्रमुख कालीदास हेंब्रम, उप प्रमुख अर्चना देवी, जिला कल्याण पदाधिकारी लक्ष्मण हरिजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय के शिक्षक व ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है