profilePicture

25 मई को लिट्टीपाड़ा आ सकते हैं पीएम मोदी

लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी के चुनाव प्रचार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिट्टीपाड़ा प्रखंड आने की चर्चा तेज है. उनके कार्यक्रम को लेकर भाजपा कार्यकर्ता भी रेस हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 5:13 PM
an image

लिट्टीपाड़ा. लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी के चुनाव प्रचार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिट्टीपाड़ा प्रखंड आने की चर्चा तेज है. उनके कार्यक्रम को लेकर भाजपा कार्यकर्ता भी रेस हैं. बुधवार को भाजपा नेता दानिएल किस्कू सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर स्थलों का निरीक्षण किया. उन्होंने तालझारी पंचायत के बिराजपुर मैदान सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण किया. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 25 मई को लिट्टीपाड़ा आ सकते हैं. वहीं, भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी 18 मई को लिट्टीपाड़ा में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा करेंगे. भाजपा नेता दानिएल किस्कू ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित कार्यक्रम को लेकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया. वहीं उन्होंने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी 18 मई को लिट्टीपाड़ा में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version